राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में एक परिवार पर लाठी-डंडे और सरिया से हमला, कैश और 10 लाख के जेवर लूटे - Family attacked in Dhaulpur

धौलपुर के सदर थाना इलाके सोमवार रात हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाश कैश और सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए.

धौलपुर न्यूज, कैश और 10 लाख के जेवर चोरी, धौलपुर में परिवार पर हमला, सदर थाना इलाके कि खबर, दरियापुर गांव, rajasthan top news, Hindi top news, rajasthan hndi news, dholpur news, Family attacked in Dhaulpur, News of Sadar police station area
परिवार पर लाठी डंडे और सरिया से हमला

By

Published : May 18, 2021, 9:19 PM IST

धौलपुर. सदर थाना इलाके में दरियापुर गांव के पास बुध विहार कॉलोनी में सोमवार रात हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता और उसके पति के साथ सास- ससुर से मारपीट के बाद बदमाश कैश और सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए.

परिवार पर लाठी डंडे और सरिया से हमला

5 हथियारबंद बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

पीड़िता शारदा जिला अस्पताल में नर्स है. उसने बताया कि सोमवार रात उसके परिजन घर में सो रहे थे. रात करीब 2 बजे के आसपास 5 हथियारबंद बदमाश लाठी-डंडों और सरियों से लैस होकर घर में घुस आए.

पिस्तौल की नोक पर लाठी-डंडों से मारपीट

घर के बरामदे में 68 वर्षीय ससुर मौजी लाल पुत्र नत्थी लाल, 62 वर्षीय सास हरजेबी पत्नी मोजी लाल सो रहे थे. बदमाशों ने बरामदे में सो रहे सास-ससुर के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. जिनकी चीख-पुकार सुनकर पीड़िता और उसका 45 वर्षीय पति सरजीत पुत्र मोजी लाल जाग गए.

ये भी पढ़ें-धौलपुर में दिखा चक्रवाती तूफान तौकते का असर....तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश

विरोध करने पर मारपीट

जब पति-पत्नी ने कमरे से निकल कर देखा तो बदमाशों का विरोध किया. इसी दौरान बदमाश बुजुर्ग सास-ससुर को छोड़कर दंपति के ऊपर लाठी-डंडों और सरियों से टूट पड़े. एक बदमाश पिस्तौल तानकर खड़ा रहा. 4 बदमाशों ने सास-ससुर के साथ मारपीट कर अलमारी, संदूक और बक्सों के ताले तोड़कर लूटपाट की.

डेढ़ लाख नगदी, 10 लाख के जेवर पार

पीड़िता ने बताया बदमाश आधा दर्जन सोने की चूड़ी, एक गले का सेट, एक टीका, दो मंगलसूत्र, दो जंजीर, आधा दर्जन से ज्यादा सोने की अंगूठी, दो करधनी, एक करधनी बड़ी, तीन जोड़ी पायल, सोने की असली, सोने के खडुआ के साथ डेढ़ लाख की नगदी लूटकर फरार हो गए. दंपति ने आभूषणों की कीमत 10 लाख से ज्यादा की बताई है. बदमाश दंपति के सिर और हाथ-पैरों में गंभीर रूप से हमला कर बेखौफ फरार हो गए.

वारदात से कॉलोनी में दहशत

इस वारदात से कॉलोनी में दहशत फैल गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. घायल दंपति को नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पीड़िता शारदा के सिर में काफी गंभीर चोटें बताई जा रही है.

धौलपुर में बेखौफ हैं बदमाश!

जिले में बजरी, बंदूक, बागी और बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाश जिले में कभी भी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस महकमा अपराध पर अंकुश लगाने में बैकफुट पर दिखाई दे रहा है. जिससे पुलिस की कार्यशैली और कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है. फिलहाल पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा दिया है. पुलिस टीम गठित कर अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details