राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में एक दंपत्ति पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 4 - Corona virus in dholpur

धौलपुर में रविवार को एक दंपत्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चिकित्सा विभाग की टीम ने दोनों का उपचार शुरू कर दिया है. बता दें कि जिले में अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

धौलपुर में कोरोना वायरस, covid 19
धौलपुर में एक दंपत्ति पाए गए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 26, 2020, 3:07 PM IST

धौलपुर. जिले के बसई नवाब कस्बे के दंपत्ति की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया है. बता दें कि शनिवार को भी शहर के 2 युवकों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई थी. जिले में अब मौजूदा वक्त में 4 कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं. जिले में 4 संक्रमित होने से जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

धौलपुर में एक दंपत्ति कोरोना पॉजिटिव

कोविड-19 संक्रमित पाए गए दंपत्ति को 3 दिन पूर्व बसई नवाब राजकीय चिकित्सालय से रेफर कर जिला अस्पताल में क्वॉरेंटाइन कराया गया था. इन दोनों की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है. चिकित्सा विभाग की टीम ने पति-पत्नी का उपचार शुरू कर दिया है. दोनों को उच्च उपचार के लिए जयपुर हायर सेंटर रेफर किया जाएगा.

पढ़ें-राज्यों की सहमति से प्रवासी और श्रमिक जा सकेंगे घर, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करे: CM गहलोत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर ने बताया कि बसई नवाब कस्बा निवासी पति-पत्नी की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है. पीएमओ ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित पाए गए दंपत्ति 18 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से आए थे. दंपत्ति बच्चों के रेडिमेड कपड़े के फड़ लगाने का काम करता है, जो लॉकडाउन के अंतर्गत बसई नवाब कस्बे में अपने घर आया था.

पीएमओ ने बताया कि दंपत्ति के परिजनों को भी जिला अस्पताल में क्वॉरेंटाइन कराया जाएगा. साथ ही दंपत्ति के संपर्क में आगरा से लेकर बसई नवाब तक जितने भी लोग रहे हैं, उनकी चेन की हिस्ट्री खंगाल कर सभी को चिन्हित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details