धौलपुर. जिले के सरमथुरा स्थित शिव कॉलोनी में शुक्रवार शाम को 3 साल के मासूम की पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई. घर के बाहर बने टैंक के पास बच्चा खेल रहा था, तभी वह पैर फिसलने से टैंक में गिर गया. घटना के बारे में जब तक बच्चे की मां को पता चला, तब तक बच्चे की टैंक के पानी में डूबने से मौत हो गई.
बच्चे की मां के शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे और मासूम को टैंक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रभारी डॉ. जीएल मीणा ने बताया कि तीन वर्षीय मासूम छोटू पुत्र विजय निवासी शिव कॉलोनी की पानी में डूबने से मौत हुई है. मृतक के परिजन बालक को अस्पताल लेकर आए थे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.