धौलपुर. जिले के वन विभाग ने गुरुवार रात नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए हरी लकड़ियों से भरी एक गाड़ी को जब्त किया है. लकड़ी माफिया बाड़ी के वन क्षेत्र से नीम और पापड़ी के पेड़ों की कटाई कर हरी लकड़ी ले जा रहे थे. नाकाबंदी के दौरान वाहन रुकवाने पर लकड़ी माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. गाड़ी को वन विभाग ने जब्त कर लिया है.
लकड़ियों से भरी गाड़ी जब्त वन विभाग के वन पालक रणवीर सिंह ने जानकारी दी कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बजरी परिवहन और पत्थर खनन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वन विभाग और पुलिस संयुक्त कार्रवाई कर माफियाओं को रोकने के लिए नाकाबंदी करा रहा है. गुरुवार रात एनएच 11b पर हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी के पास नाकाबंदी कराई गई थी.
इसी दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बाड़ी वन क्षेत्र से एक गाड़ी में नीम और पापड़ी की हरी लकड़ियां काटकर लाई जा रही है. मुखबिर की सूचना पर हाउसिंग बोर्ड चौकी के पास वेरी गेट्स लगाकर नाकाबंदी को सघन किया गया. केसर बाग की तरफ से एक गाड़ी आ रही थी. गाड़ी के अंदर त्रिपाल से ढकी हुए नीम और पापड़ी की हरी लकड़ियों के गट्ठर रखे हुए थे.
पढ़ेंःसीएम गहलोत का BJP सरकार पर हमला, जब छिपाने की बात नहीं तो प्रियंका और राहुल गांधी को क्यों रोका
इस दौरान लकड़ी माफिया अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए. वन विभाग ने गाड़ी और हरी लकड़ी को जब्त कर लिया गया. लकड़ी माफिया की पुलिस के सहयोग से तलाश की जा रही है. वन पालक ने बताया कि बाड़ी क्षेत्र से पेड़ों की कटाई कर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में लकड़ियां जा रही थी. फिलहाल लकड़ी माफिया की तलाश की जा रही है.