धौलपुर. जिले के सरमथुरा उपखंड में नेशनल हाईवे संख्या 11बी स्थित आंगई बाइपास पर एक कैला देवी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ईको गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार 5 जने गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जहां से सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सरमथुरा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन तीन जनों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर किया है.
दुर्घटना में घायल सपना पत्नी दीवान सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी पिनाहट उत्तर प्रदेश ने बताया कि उनका परिवार कैला देवी करौली माता मंदिर से दर्शन करके (Returning from Kaila Devi of Karauli) आगरा वापस लौट रहे थे. इसी दौरान ईको कार चालक नशे की हालत में होने की वजह से उनकी गाड़ी आंगई गांव के पास पलट गई और कार सवार सूरज पुत्र छिंगराम जाटव उम्र 26 वर्ष, बॉर्बी पत्नी रामरतन जाटव उम्र 32 वर्ष, पिंटू पुत्र दीवान सिंह उम्र 5 वर्ष, शिवानी पुत्री रामरतन उम्र 11 वर्ष एवं सपना पत्नी दीवान सिंह उम्र 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए.