राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Road Accident : कैला देवी दर्शन कर आगरा लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, 5 जख्मी...3 गंभीर - Rajasthan Hindi News

धौलपुर जिले के सरमथुरा में मंगलवार को (Dholpur Road Accident) बड़ा सड़क हादसा हो गया. कैला देवी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ईको गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. इस हादसे में 5 श्रद्धालु जख्मी हो गए, जिनमें तीन हालत गंभीर बताई जा रही है.

Dholpur Road Accident
बेकाबू होकर पलटी गाड़ी

By

Published : Oct 4, 2022, 5:42 PM IST

धौलपुर. जिले के सरमथुरा उपखंड में नेशनल हाईवे संख्या 11बी स्थित आंगई बाइपास पर एक कैला देवी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ईको गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार 5 जने गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जहां से सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सरमथुरा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन तीन जनों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर किया है.

दुर्घटना में घायल सपना पत्नी दीवान सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी पिनाहट उत्तर प्रदेश ने बताया कि उनका परिवार कैला देवी करौली माता मंदिर से दर्शन करके (Returning from Kaila Devi of Karauli) आगरा वापस लौट रहे थे. इसी दौरान ईको कार चालक नशे की हालत में होने की वजह से उनकी गाड़ी आंगई गांव के पास पलट गई और कार सवार सूरज पुत्र छिंगराम जाटव उम्र 26 वर्ष, बॉर्बी पत्नी रामरतन जाटव उम्र 32 वर्ष, पिंटू पुत्र दीवान सिंह उम्र 5 वर्ष, शिवानी पुत्री रामरतन उम्र 11 वर्ष एवं सपना पत्नी दीवान सिंह उम्र 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें :धौलपुर : कैला देवी के दर्शन कर UP लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, मौके पर ही तोड़ा दम

कार पलटते ही कार सवार यात्रियों की चीख-पुकार निकल गई. दुर्घटना को देखें स्थानीय ग्रामीण (Five Devotees Injured in Dholpur) मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने पुलिस को सूचित कर गाड़ी के अंदर फंसी सभी सवारियों को बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सरमथुरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन तीन घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. स्थानीय पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details