राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर में लाखों की कार जलकर हुई खाक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - राजस्थान न्यूज

उदयपुर के ठोकर चौराहे के नजदीक बने अंडर पास में गुरुवार को एक कार में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में उसने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं, अब सोशल मीडिया पर इस बर्निंग कार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

udaipur news rajasthan news
उदयपुर में चलती कार में लगी आग

By

Published : Sep 23, 2020, 9:20 PM IST

उदयपुर. जिले केठोकर चौराहे के नजदीक बने अंडरपास में गुरुवार को एक कार में आग लग गई थी. वहीं, अब सोशल मीडिया पर इस बर्निंग कार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

उदयपुर में चलती कार में लगी आग

उदयपुर के ठोकर चौराहे के नजदीक बने अंडर पास में गुरुवार को एक कार में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में उसने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान कार में सवार दो व्यक्ति सही सलामत बाहर निकल गए, लेकिन कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. ये कार अमित नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है. कार मालिक का कहना है कि, जब वो गाड़ी चला रहा था तब अचानक कार में धुआं निकलने लगा और कार के बोनट से आग की लपटें दिखाई देने लगी. जिसे देख वो तुरंत गाड़ी से उतर गया और कुछ ही देर में आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया.

ये भी पढ़ेंःपूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण शौरी को राजस्थान हाईकोर्ट से मिली राहत

बता दें कि, इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. लोग इसे उदयपुर के अलग-अलग अंडरपास का बताकर शेयर कर रहे हैं. जबकि, असल में ये वीडियो उदयपुर के ठोकर चौराहे के नजदीक बने अंडरपास का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details