धौलपुर.कंचनपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश बोरवेल के पास खेत में संदिग्ध हालत में मिली है. लाश के मिलने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने मृतक की शिनाख्त करके उसके परिजनों को इसकी सूचना दी है. फिर परिजनों ने इसकी सूचना निकटतम पुलिस थाना को दी है.
आज गुरुवार सुबह कंचनपुरा थाना के गांव अलीगढ़ में 40 साल के व्यक्ति की लाश बोरवेल के पास खेत में मिला है. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक की शिनाख्त की और उसके परजनों को अवगत कराया. सूचना मिलते ही परिजनों घटनास्थल पर पहुंचे और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर लाश को अपने कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्चरी में रखवा दिया. जहां परिजनों के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया. परिजनों ने पुलिस के कब्जे से लाश को छीन कर अस्पताल के सामने चारपाई पर रखकर जाम लगा दिया.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम निजामुद्दीन उर्फ पप्पु है जिसकी उम्र 40 साल है और उसके पिता का नाम मुन्ना खान है. पप्पु बीते बुधवार को फोर व्हीलर गाड़ी से कैला देवी गया था. परिजनों ने बताया बुधवार शाम को ही कैला देवी से वापस आ रहा था, लेकिन गुरुवार सुबह तक घर नहीं पहुंच सका. सुबह पप्पू उर्फ निजामुद्दीन की लाश गांव के बाहर बोरवेल के पास खेत में संदिग्ध अवस्था में पड़ी मिली है. युवक की गर्दन एवं शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. मौके पर पहुंचे सीओ बाबूलाल मीणा एवं थाना प्रभारी ने घटनास्थल का मौका मुआयना करके डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर बाड़ी सरकारी अस्पताल पहुँचाया. इसी बीच अस्पताल में परिजन एवं ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.