राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः NH-123 पर तेज रफ्तार कार और बाइक में भिड़ंत, 7 लोग घायल - धौलपुर में सड़क दुर्घटना

धौलपुर में सालेपुर गांव के पास NH-123 पर तेज रफ्तार कार और एक बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. इसमें बाइक पर सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कार चालक गाड़ी को घटनास्थल पर छोड़ मौके से फरार हो गया.

dholpur news, rajasthan news
धौलपुर में NH-123 पर बाइक और कार की भिड़ंत हो गई

By

Published : Oct 16, 2020, 3:54 PM IST

धौलपुर.जिले में सैपऊ थाना क्षेत्र के NH-123 पर सालेपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार और एक बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक पर सवार तीन बच्चों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने पुलिस के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

धौलपुर में NH-123 पर बाइक और कार की भिड़ंत हो गई

जानकारी के मुताबिक आगरा के फजियत पुरा गांव निवासी 35 वर्षीय अंजू, 20 वर्षीय रिंकू, 18 वर्षीय रेखा, 10 वर्षीय नितिन, 5 वर्षीय आशिक, 2 वर्षीय खुशी और 30 वर्षीय संजू एक बाइक पर सवार होकर धौलपुर तीर्थराज मचकुंड दर्शन करने जा रहे थे. लेकिन बाइक इतने लोगों का भार सह नहीं पाई और हाईवे पर उसका टायर फट गया. जैसे ही बाइक का टायर फटा तो वे अनियंत्रित होकर धौलपुर की तरफ से आ रही ईको कार से टकरा गई. हादसे में बाइक सवारों को गंभीर चोटें आईं हैं.

ये भी पढ़ेंःधौलपुर: अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और वाहन भी बरामद

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सैपऊ थाना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया. लेकिन तीन घायलों की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. वहीं कार चालक गाड़ी को सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने गाड़ी और बाइक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details