बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम श्रीभान है और वह छिंगा का रहने वाला है.
धौलपुर में 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार सदर थानाधिकारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि जिलेभर में बदमाशों, डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को धरपकड़ अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके के गज पुरा चौराहे के पास 5 हजार का इनामी डकैत श्री उर्फ श्रीभान पुत्र रघुवर निवासी छिंगा किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.
सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर डकैत को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और घेराबंदी कर गजपुरा चौराहे से आरोपी को दबोच लिया गया. बता दें कि श्रीभान पिछले लंबे समय से लूट, डकैती, चोरी हत्या के प्रयास और नकबजनी के करीब एक दर्जन मामलों में वांछित चल रहा था.
यह भी पढे़ं- बाड़मेर:अज्ञात युवकों ने विधायक मेवाराम की गाड़ी के शीशे तोड़े, जांच में जुटी पुलिस
योगेंद्र सिंह राजावत के अनुसार डकैत श्रीभान गुर्जर दस्यु गब्बर गैंग का सक्रिय सदस्य है. इनामी डकैत को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान डकैत से अन्य महत्वपूर्ण वारदातों के भी राजफाश हो सकते हैं.