धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के गुमट मोहल्ले में कुएं में गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई. हादसे को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद वृद्ध को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
जानकारी के मुताबिक शेर खां की हवेली निवासी 65 वर्षीय जफ्फो मंगलवार को नमाज अदा कर घर लौटते समय रास्ते में कुएं के घाट पर बैठ गया था. इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सूखे कुएं में गिर गया. स्थानीय लोगों ने निजी स्तर पर रेस्क्यू चलाकर वृद्ध को बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक वृद्ध की मौत हो चुकी थी.