राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: सूखे कुएं में गिरने से 65 वर्षीय वृद्ध की मौत - धौलपुर में मौत

धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र के गुमट मोहल्ले में एक वृद्ध सूखे कुएं में गिर गया. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद वृद्ध को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस मामले पर कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

Death due to falling in a well, धौलपुर न्यूज
सूखे कुएं में गिरने से 65 वर्षीय वृद्ध की मौत

By

Published : Mar 24, 2020, 9:23 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के गुमट मोहल्ले में कुएं में गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई. हादसे को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद वृद्ध को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

सूखे कुएं में गिरने से 65 वर्षीय वृद्ध की मौत

जानकारी के मुताबिक शेर खां की हवेली निवासी 65 वर्षीय जफ्फो मंगलवार को नमाज अदा कर घर लौटते समय रास्ते में कुएं के घाट पर बैठ गया था. इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सूखे कुएं में गिर गया. स्थानीय लोगों ने निजी स्तर पर रेस्क्यू चलाकर वृद्ध को बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक वृद्ध की मौत हो चुकी थी.

पढ़ें-जयपुर के SMS अस्पताल से भागा कोरोना संदिग्ध, चिकित्सा विभाग की टीम ने कराया जबरदस्ती भर्ती

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध का शव कब्जे में लेकर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां मृतक के परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने कोतवाली थाना पुलिस को एक तहरीर रिपोर्ट दी. जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details