राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: 5 हजार का इनामी डकैत भूरा गुर्जर गिरफ्तार, आरोपी के पास से देसी तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद

धौलपुर. जिले की सरमथुरा पुलिस एवं डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महाकालेश्वर मंदिर के पास जारेला गांव से कुख्यात डकैत केशव गुर्जर गैंग के सक्रिय सदस्य 5 हजार के इनामी डकैत भूरा गुर्जर को गिरफ्तार किया है. डकैत के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर का देसी तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद की है.

dacoit arrested, इनामी डकैत
5 हजार का इनामी डकैत भूरा गुर्जर गिरफ्तार.

By

Published : Apr 26, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 8:56 PM IST

धौलपुर.डकैत भूरा केशव गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी धर्म सिंह गुर्जर ने बताया कि, जिले भर में बदमाशों, अपराधियों और डकैतों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में विशेष अभियान की शुरुआत हुई है. पुलिस ने धर पकड़ अभियान के दौरान कुख्यात डकैत 50 हजार के इनामी पप्पू गुर्जर समेत करीब 2 दर्जन से अधिक डकैतों को गिरफ्तार किया था. ताजा मामले में सरमथुरा थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी.

5 हजार का इनामी डकैत भूरा गुर्जर गिरफ्तार.

थाना इलाके के महाकालेश्वर मंदिर के पास जारेला गांव के नजदीक कुख्यात डकैत केशव गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य 5 हजार का इनामी डकैत भूरा गुर्जर पुत्र रामजी लाल गुर्जर निवासी जारेला गांव के नजदीक छुपा हुआ है. मुखबिर की सूचना पर डकैत को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया.

आरोपी भूरा को ले जाते पुलिसकर्मी.

जिला मुख्यालय से पुलिस की डीएसटी टीम को बुलाया गया. स्थानीय पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डकैत भूरा को जारेला गांव से दबोच लिया. डकैत के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का अवैध देसी तमंचा एवं जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिए. डकैत भूरा गुर्जर कुख्यात डकैत के सब गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है जो पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ें:दाने-दाने को तरस रहे मजदूरों ने ईटीवी भारत से साझा किया दर्द...कहा हमें कैसे भी घर भिजवा दो...वरना भूखे मर जाएंगे

थाना प्रभारी गुर्जर ने बताया कि, डकैत भूरा के खिलाफ धौलपुर जिले के विभिन्न थानों में संगीन अभियोग दर्ज हैं. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सफलता हासिल कर ली है. डकैतों को गिरफ्तार कर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details