धौलपुर. सैंपऊ थाना पुलिस ने शनिवार को ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत कार्रवाई करते हुए 9 बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया. एक बजरी माफिया के कब्जे से सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की गई है. 8 बजरी माफिया विगत लंबे समय से फरार चल रहे थे. जिनको पुलिस की अलग-अलग टीमों ने पकड़ा है.
सब इंस्पेक्टर लोकेश कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में वांछित अपराधी एवं बजरी परिवहन की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान सुदर्शन चक्र चलाया जा रहा है. शनिवार को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि बजरी माफिया एनएच 123 पर पार्वती नदी की तरफ से आ रहे हैं. पुलिस बल को साथ लेकर पार्वती नदी के पास नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने बजरी माफिया अजीत पुत्र बनवारी लाल गुर्जर को घेराबंदी कर दबोच लिया. उन्होंने बताया बजरी माफिया के कब्जे से पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद कर ली गई.