राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने 7 वर्षीय मासूम को रौंदा, मौत - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

धौलपुर जिले के कौलारी थाना इलाके के बसई नवाब-चंदू का पुरा सड़क मार्ग के बीच घूरेलाल के अड्डा के पास 7 वर्षीय बच्चे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

dholpur news,  accident in dholpur
धौलपुर में मासूम की मौत

By

Published : Jul 28, 2020, 6:21 PM IST

धौलपुर. जिले के कौलारी थाना इलाके के बसई नवाब-चंदू का पुरा सड़क मार्ग के बीच घूरेलाल के अड्डा के पास 7 वर्षीय बच्चे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

धौलपुर में मासूम की मौत

हादसे को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. दुर्घटना को देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय कौलारी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मासूम का शव कब्जे में लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह में रखवाया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक चंदू पुरा निवासी सुंदर सिंह कुशवाहा की पत्नी अपने 7 वर्षीय पुत्र आशिक को बसई नवाब चिकित्सक को दिखाने आई थी. मां बच्चे को लेकर वापस अपने गांव चंदू के पुरा जा रही थी. लेकिन गांव से पूर्व प्यारे के अड्डा के पास मां बच्चे को अनार खिला रही थी. इसी दौरान बसई नवाब की तरफ से तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चालक आ रहा था, जिसने सड़क किनारे बच्चे के ऊपर ट्रैक्टर को चढ़ा दिया.

पढ़ेंःसिरोही: दो ट्रेलर में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत

दर्दनाक हादसे में मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. वहीं बच्चे के शव को देख मां की चीख-पुकार निकल गई. इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद लोगों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही मृतक बच्चे का शव कब्जे में लेकर बसई नवाब राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. जिसके बाद परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details