राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष, 6 घायल

धौलपुर में शुक्रवार रात दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

धौलपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष

By

Published : May 11, 2019, 1:32 PM IST

धौलपुर. बाड़ी कोतवाली थाना इलाके के कसाई पाड़ा मोहल्ले में शुक्रवार रात चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. करीब आधा घंटे तक चले खूनी संघर्ष में छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को बाड़ी थाना पुलिस ने बाड़ी उपखंड के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टर्स ने गंभीर रुप से घायल छह लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.

इस मामले में बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात बाड़ी में रहने वाले पड़ोसी छन्नू और रशीद के बीच झगड़ा शुरू हो गया. दरअसल, दोनों के परिवारों में झगड़ा बकरे को खोलकर ले जाने की बात पर शुरू हुआ. इसके बाद गाली-गलौज कर लाठी डंडों, सरियों और तेज़ाब की बोतलों को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए.

दोनों और से करीब आधा घंटे तक चले खूनी संघर्ष में एक पक्ष से 26 साल के शानू, 24 साल की सईदा,19 साल के चांद और दूसरे पक्ष से 35 साल के अंसार और 28 साल के साबिर घायल हो गए. वहीं, रशीद की 60 साल की पत्नी जरीना तेजाब से गंभीर रूप से झुलस गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची बाड़ी थाना पुलिस ने सभी घायलों को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां से सात लोगों की नाजुक हालत होने पर डॉक्टर्स ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. बता दें कि दोनों पक्षों में विधानसभा चुनाव के वक्त से ही चुनावी रंजिश चली आ रही है. दोनों पक्ष पहले भी इसी रंजिश के चलते आमने सामने हो चुके हैं.

धौलपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष

जांच अधिकारी श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों ने पुलिस के समक्ष अभी तक कोई मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर नहीं दी है. जैसे ही किसी भी पक्ष की तरफ से शिकायत मिलेगी, वैसे ही तत्काल पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी. फिलहाल घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है कि किस वजह से दोनों पक्षों में बीती रात खूनी संघर्ष हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details