धौलपुर. सदर थाना इलाके के गांव बसई सामंता में शुक्रवार को तालाब में मछली के जाल में 7 फीट लंबा अजगर फंस गया. मामले की सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मछली जाल को काटकर अजगर को रेस्क्यू कर लिया है. अजगर की गर्दन के नीचे गहरा घाव होने पर पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों की टीम अजगर का उपचार कर रही है.
वन विभाग के रेंजर राधा कृष्ण ने बताया शुक्रवार को बसई सामंता गांव के ग्रामीणों ने सूचना दी कि तालाब में मछली के जाल में एक विशाल अजगर फंस गया है. ग्रामीणों की सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई. तालाब के अंदर पड़े जाल में विशाल अजगर फंसा हुआ था. उन्होंने बताया कि जाल को ब्लैड से काटकर करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर लिया गया. उन्होंने बताया अजगर की गर्दन के नीचे काफी चोट थी. घायल अवस्था में पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.