राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मछली के जाल में फंसा 7 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू के बाद चोट का किया उपचार

धौलपुर के सदर थाना इलाके के बसई सामंता गांव में शुक्रवार को मछली के जाल में एक 7 फीट लंबा अजगर फंस गया. वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया. अजगर के कुछ चोट है,​ जिसका उपचार किया जा रहा है.

7 feet long Python trapped in fish net
मछली के जाल में फंसा 7 फीट लंबा अजगर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 6, 2023, 5:22 PM IST

धौलपुर. सदर थाना इलाके के गांव बसई सामंता में शुक्रवार को तालाब में मछली के जाल में 7 फीट लंबा अजगर फंस गया. मामले की सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मछली जाल को काटकर अजगर को रेस्क्यू कर लिया है. अजगर की गर्दन के नीचे गहरा घाव होने पर पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों की टीम अजगर का उपचार कर रही है.

वन विभाग के रेंजर राधा कृष्ण ने बताया शुक्रवार को बसई सामंता गांव के ग्रामीणों ने सूचना दी कि तालाब में मछली के जाल में एक विशाल अजगर फंस गया है. ग्रामीणों की सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई. तालाब के अंदर पड़े जाल में विशाल अजगर फंसा हुआ था. उन्होंने बताया कि जाल को ब्लैड से काटकर करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर लिया गया. उन्होंने बताया अजगर की गर्दन के नीचे काफी चोट थी. घायल अवस्था में पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

पढ़ें:Rajasthan : खेत में सब्जी खा रहे बंदर को अजगर ने जकड़ा, देखें VIDEO

पशु चिकित्सक राम अवतार सिंह ने बताया कि अजगर की गर्दन के नीचे काफी गहरा गांव है. मसल्स एवं स्किन डैमेज हुई है. घाव के ऊपर टांके लगाए गए हैं. अजगर की आयु करीब 5 साल के आसपास आंकी गई है. बीटाडिन से ड्रेसिंग की गई है. करीब 7 दिन तक बिटाडिन से ड्रेसिंग कर एंटीबायोटिक दी जाएगी. 7 दिन तक चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जाएगा. पूरी तरह से स्वस्थ होने पर वन विभाग को सुपुर्द किया जाएगा. वन विभाग ने बताया अजगर का उपचार होने के बाद स्वतंत्र जीवन जीने के लिए वन विहार के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details