राजाखेड़ा (धौलपुर).जिले की राजाखेड़ा पंचायत समिति सभागार में कस्बे के थानांतर्गत व दिहोली थानांतर्गत आने वाले लाइसेंसी हथियार धारकों के लिए शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें राजाखेड़ा थानांतर्गत एवं दिहोली थानांतर्गत के कुल 63 हथियार धारकों के लाइसेंस का अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार वर्मा ने जांच पड़ताल के बाद हाथों-हाथ नवीनीकरण किया.
लाइसेंसी हथियार धारकों के लिए शिविर का आयोजन किया गया... आयोजित शिविर में राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के करीब 40, दिहोली थाना क्षेत्र के 23 हथियारों के लाइसेंस का नवीनीकरण किया गया. शिविर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार वर्मा ने शस्त्र धारकों से अपील करते हुए कहा कि जो भी शस्त्र धारक व्यक्ति अब बुजुर्ग हो चुके हैं, वह अपना लाइसेंस सरेंडर करा दें. एडीएम ने कहा कि सरकार ने अपने उस आदेश को वापस ले लिया है. जिसमें पूर्व के समय एक लाइसेंस पर एक से अधिक हथियार रखे जाते रहे, इसलिए अब एक लाइसेंस पर शस्त्र धारक एक ही शस्त्र रख सकेंगे.
पढ़ें:जयपुर जिला ग्रामीण में 160 कांस्टेबलों के हुए तबादले, SP ने जारी किए आदेश
राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार मंगल ने बताया कि पूर्व में शस्त्र धारकों को शस्त्रों के अनुज्ञापत्र का नवीनीकरण कराने के लिए उपखंड कार्यालय के साथ जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे. जिससे उनके समय और धन की बर्बादी होती थी. लेकिन, अब शिविर के माध्यम से सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे आने से शस्त्र धारकों को अपने शस्त्रों के लाइसेंस का नवीनीकरण कराने के लिए जिला मुख्यालय के बार-बार चक्कर काटना नहीं पड़ेगा. जिससे उनके समय और धन दोनों की बचत होगी.
गौरतलब है कि आर्म्स लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए सम्बंधित क्षेत्र के शस्त्र धारकों से 11 जनवरी तक तहसील कार्यालय में आवेदन जमा कराए गए थे. आयोजित शिविर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार वर्मा के साथ राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी बृजेश मंगल व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.