धौलपुर. जिले में कोरोना संक्रमण से हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैलती जा रही है. संक्रमण का असर अब शहरी क्षेत्रों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखा जा रहा है. गुरुवार को फिर से एक बार जिले में कोरोना विस्फोट हो गया. 61 नए एक्टिव केस मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिससे एक्टिव केसों का आंकड़ा 453 पहुंच गया. हालांकि करीब एक दर्जन पॉजिटिव केस स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं.
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर लगातार रफ्तार पकड़ रही है. लगातार एक्टिव केसों की संख्या में इजाफा होने से चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन में चिंताजनक स्थिति है. आमजन के साथ अब चिकित्सा कर्मी भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. शहर के मशहूर चिकित्सक डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. जिनका उपचार जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में किया जा रहा है.
पढ़ें:कोविड-19 : देशभर में 24 घंटे में दो लाख से अधिक नए केस, 1,038 मौतें