राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना विस्फोट: एक दिन में मिले 61 नए मामले, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 453 - Corona case in Dhaulpur

धौलपुर में गुरुवार को एक साथ कोरोना के 61 नए मरीज मिले. जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिले में अब एक्टिव मरिजों की संख्या 453 पहुंच गया है. ऐसे में धौलपुर पीएमओ ने लोगों से बिना कारण घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की.

Corona case in Dhaulpur,  Corona explosion in Dhaulpur
धौलपुर में कोरोना विस्फोट, 61 नए मामले मिले

By

Published : Apr 15, 2021, 4:14 PM IST

धौलपुर. जिले में कोरोना संक्रमण से हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैलती जा रही है. संक्रमण का असर अब शहरी क्षेत्रों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखा जा रहा है. गुरुवार को फिर से एक बार जिले में कोरोना विस्फोट हो गया. 61 नए एक्टिव केस मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिससे एक्टिव केसों का आंकड़ा 453 पहुंच गया. हालांकि करीब एक दर्जन पॉजिटिव केस स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं.

धौलपुर में कोरोना विस्फोट, 61 नए मामले मिले

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर लगातार रफ्तार पकड़ रही है. लगातार एक्टिव केसों की संख्या में इजाफा होने से चिकित्सा विभाग एवं जिला प्रशासन में चिंताजनक स्थिति है. आमजन के साथ अब चिकित्सा कर्मी भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. शहर के मशहूर चिकित्सक डॉक्टर शिवचरण कुशवाहा भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. जिनका उपचार जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में किया जा रहा है.

पढ़ें:कोविड-19 : देशभर में 24 घंटे में दो लाख से अधिक नए केस, 1,038 मौतें

अस्पताल की बेड लगभग फुल

सिकरवार ने कहा कि जिले में कोरोना भयावह स्थिति में पहुंच रहा है. जिला अस्पताल के बेड लगभग फुल हो चुके हैं. सिकरवार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण भयानक स्थिति में फैल रहा है. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. आमजन से अपील करते हुए कहा कि अकारण एवं अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले. मौजूदा वक्त में जिला अस्पताल में चुनिंदा बेड उपलब्ध है.

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन एवं अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध है. लेकिन इनकी क्षमता है. अगर संक्रमण अधिक फैलता है और रोगियों की संख्या में अत्यधिक इजाफा होता है, तो व्यवस्थाएं सीमित रह जाएंगी. आमजन से अपील में उन्होंने कहा कि कोरोना की चैन को रोकना होगा. ऐसे में लोग घरों से बाहर नहीं निकले, अनावश्यक एवं अकारण नहीं घूमे, बाहर निकलने पर सामाजिक दूरी निर्धारित रखें, हाथों को बार-बार साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details