राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर आ रहा युवक जहरखुरानी का शिकार, 60 हजार नकदी और सोने के आभूषण पार - Poison

धौलपुर के दो युवक जो शादी में भात देने दिल्ली से अपने घर आ रहे थे. दोनों में से एक युवक रास्ते में जहरखुरानी का शिकार हो गया.

अस्पताल में भर्ती युवक

By

Published : May 2, 2019, 4:36 PM IST

धौलपुर. दिल्ली से अपने घर धौलपुर लौट रहा युवक रास्ते में जहरखुरानी का शिकार हो गया. युवक से सोने के आभूषणों सहित 60 हजार की नकदी पार हो गई.

दिल्ली से धौलपुर आ रहा युवक रास्ते में जहरखुरानी का हुआ शिकार

जानकारी के मुताबिक जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव मठ बादली निवासी दो युवक भानु और रामवीर दिल्ली में मार्बल फर्स लगाने का काम करते है. बीती बुधवार रात को दोनों युवक सराय काले खां बस स्टैंड दिल्ली से रोडवेज बस में सवार होकर धौलपुर के लिए रवाना हुए थे.

पीड़ित के साथी रामवीर ने बताया कि उनकी सीट के पीछे दो संदिग्ध युवक और बैठे थे. जिन्होंने भानु को कुछ खिला दिया. इससे वह अचेत हो गया. दोनों युवक सोने के आभूषणों सहित करीब 60 की नकदी जेब से निकाल कर फरार हो गई. भानु अपनी भांजी की शादी में भात देने के लिए सोने के आभूषण और 60 हजार की नगदी लेकर आ रहा था.

अचेत अवस्था में भानु का जिला अस्पताल के मेल मेडिकल वार्ड में उपचार जारी है. जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़ित के परिजनों ने घटना की सूचना निहालगंज थाना पुलिस को दे दी है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details