धौलपुर. जिले के सैंपऊ उपखंड क्षेत्र में शनिवार देर रात रजौरा खुर्द के पास नेशनल हाईवे-123 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार 6 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना स्थानीय ने पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. कार में सवार सभी लोग बयाना स्थित कारस देव बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिला स्थित मऊ गांव निवासी लोग कार में सवार होकर बयाना के पास कारस बाबा के दर्शन करने जा रहे थे. इसी दौरान अचानक से पूरनपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार चालक अनूप, सविता पत्नी राकेश धोबी, सनी पुत्र अशोक, अंजलि पुत्री बीरन, उमा सहित दो अन्य घायल हो गए.