राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: बंटवारे को लेकर दो पक्षों में लाटी-भाटा जंग, 6 लोग घायल - दो पक्षों में लड़ाई

बाड़ी के कंचनपुर थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के दो पक्षों में बंटवारे को लेकर लाठी-भाटा जंग हो गई. जिसमें दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस ने सभी घायलों को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. इस दौरान एक महिला और एक युवती की गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया.

bari news, bari police,bari police
दो पक्षों में लाटी-भाटा जंग में 6 लोग घायल

By

Published : Jun 13, 2020, 9:19 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के दो पक्षों में बंटवारे को लेकर लाठी-भाटा से जंग हो गई. इसमें दोनों पक्षों के करीब 6 महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके बाद सूचना पर पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस ने सभी घायलों को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू किया. वहीं एक महिला और एक युवती की गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है.

दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग

जानकारी के अनुसार गीताबाई पत्नी स्वर्गीय हाकिम सिंह मीणा उम्र 45 वर्ष और रामसहाय पुत्र रामदयाल मीणा उम्र 54 वर्ष निवासी गांव कुहावनी थाना कंचनपुर जिला धौलपुर के मध्य हिस्सा बंटवारे को लेकर कहासुनी हो गई और कुछ ही पल में कहासुनी लाठी-भाटा की जंग में तब्दील हो गई. इस दौरान एक पक्ष में गीताबाई सहित उसकी पुत्री सीमा कुमारी और पुत्र माधव सिंह और राहुल घायल हो गए.

यह भी पढ़ेंःपैसे के हस्तांतरण में संलिप्त लोगों को जेल के सलाखों के पीछे जाना ही पड़ेगाः रणदीप सुरजेवाला

वहीं दूसरे पक्ष में रामसहाय मीणा और उसकी पत्नी राम कुमारी घायल हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस ने घायलों को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है. वहां गंभीर हालत के चलते ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने तत्काल ही गीताबाई और उसकी पुत्री सीमा कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. वही शेष बचे सभी घायलों का उपचार सामान्य चिकित्सालय बाड़ी में चल रहा है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना के 230 नए केस, 7 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 12068

कंचनपुर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल जसराम सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान कंचनपुर थाने से सूचना मिली कि गांव कुहावनी में झगड़ा हो गया है. इसकी सूचना पर गांव कुहावनी पहुंचकर मौके पर झगड़े में घायल मिले सभी घायलों को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया है. उन्होंने बताया कि जैसे ही पीड़ित पक्षों द्वारा घटना को लेकर पुलिस को रिपोर्ट दी जाएगी, उसी पर मामला दर्ज कर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details