बाड़ी (धौलपुर).जिले के सरमथुरा उपखंड क्षेत्र के बरौली गांव में विषाक्त सब्जी खाने से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें गांव के स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने मरीजो की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया. 108 एंबुलेंस की सहायता से स्वास्थ केंद्र पर भर्ती सभी मरीजों को तत्काल ही बाड़ी उपखंड स्थित सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने सभी को भर्ती कर उपचार शुरू किया.
भर्ती मरीजों के परिजन सकील खां ने बताया कि, सोमवार की सुबह घर के लोगों ने आलू और मिर्ची की सब्जी बनाई थी. खाना खाकर खेत पर काम करने के लिए चले गए और शाम को खेत से लौटकर उसी सब्जी से खाना खाकर सो गए. जब मंगलवार सुबह सभी लोग उठे तो उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिवार के उल्टी, पेट में दर्द, सिर में दर्द आदि से परेशान होने लगे. जिस पर सभी को गांव बरौली के स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया. लेकिन मरीजों की गंभीर हालत के चलते ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर रैफर कर दिया.