राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Panther Cub: गांव के खेतों में चहलकदमी कर रहा था 6 माह का पैंथर का शावक, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू - Panther cub seen roaming in Dholpur

धौलपुर के कांकरई मुण्डपुरा गांव के खेतों में घूम रहे 6 माह के पैंथर के शावक को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया (Panther cub rescued in Dholpur) है. चिकित्सकों ने इसे प्राथमिक उपचार दिया है. पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर इसे जंगल में छोड़ा जाएगा. शावक को रेस्क्यू करने में टीम को करीब एक घंटे का समय लगा.

Panther cub rescued in Dholpur
गांव के खेतों में चहलकदमी कर रहा था 6 माह का पैंथर का शावक, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू

By

Published : Apr 19, 2022, 4:09 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड मुख्यालय की वन विभाग की टीम ने मंगलवार को कांकरई मुण्डपुरा गांव के खेतों से करीब 6 माह के पैंथर के शावक को रेस्क्यू किया (6 month old Panther cub rescued in Dholpur) है. इसका उपचार चिकित्सकों की टीम कर रही है. इसके बाद इसे जंगल में छोड़ा जाएगा.

बाड़ी वन विभाग के रेंजर रामनिवास मीणा ने बताया कि कंट्रोल रूम को जरिए सूचना मिली थी कि कांकरई मुण्डपुरा गांव के खेतों में पैंथर का शावक घूम रहा है. इस पर वन विभाग के एक्सपर्ट कर्मचारियों की टीम का गठन किया गया. शावक रेस्क्यू करने के उपकरण एवं गाड़ी लेकर मौके के लिए रवाना हुए. उन्होंने बताया कि शावक की उम्र करीब 6 माह है. शावक गांव के बाहर खेतों में टहल रहा (Panther cub seen roaming in Dholpur) था. जिसे देख स्थानीय ग्रामीण दहशत में थे. वन विभाग की टीम ने जाल बिछाकर करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शावक को रेस्क्यू कर लिया. शावक पूरी तरह से सुरक्षित एवं स्वस्थ है. उन्होंने बताया कि शावक का रेस्क्यू कर वन विभाग कार्यालय पर पहुंचाया गया है, जहां चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि शावक के पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद इसे जंगल में छोड़ा जाएगा.

पढ़ें:नंदेश्वर क्षेत्र में सड़क किनारे पहुंचा बाघिन ST-14 का शावक, वन विभाग की टीम पहुंची...देखने के लिए जुटी भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details