धौलपुर. कंचनपुर थाना इलाके की एक महिला के साथ मारपीट एवं धक्का-मुक्की करने के मामले (Dholpur Dalit Woman Assault Case) में सभी छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (6 accused arrested in dalit woman assault case) कर लिया है. पुलिस के अनुसार लालू ठाकुर, धन सिंह ठाकुर, विपिन ठाकुर, मोहित ठाकुर, सचिन ठाकुर और लोकेंद्र सिंह ठाकुर निवासी बिलोनी को महिला से मारपीट और धक्का-मुक्की करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि दलित महिला की ओर से सभी आरोपियों के खिलाफ खेत पर काम करते समय पति को कट्टे के बट से पीटने एवं बच्चों के सामने दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया गया था. मामले में पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा के सुपर विजन में कई पहलुओं पर गहराई से अनुसंधान करते हुए पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह की ओर से झूठा पाया गया. जिसकी जानकारी स्वयं पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने मीडिया को दी थी.