राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से 55 साल के व्यक्ति की मौत, मामला दर्ज

धौलपुर के राजाखेड़ा में गलत इंजेक्शन लगाने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल, व्यक्ति की उम्र करीब 55 साल थी, जिसको तेज बुखार हुआ और परिजन एक डॉक्टर को बुलाए. ऐसे में डॉक्टर आया और कुछ दवाएं व इंजेक्शन लगाकर चला गया. उसके कुछ देर बाद व्यक्ति की मौत हो गई.

गलत इंजेक्शन  राजाखेड़ा थाना एरिया  नागर गांव की खबर  गलत इंजेक्शन लगाने से मौत  इरादत नगर थाना  dholpur news  rajasthan news  etv bharat news  iradat nagar police station  death by wrong injection  news of nagar village  rajkheda police station area  wrong injection
गलत इंजेक्शन लगाने से व्यक्ति की मौत

By

Published : Aug 27, 2020, 9:25 PM IST

धौलपुर.राजाखेड़ा थाना इलाके के गांव नागर में चिकित्सक के इंजेक्शन से रिएक्शन होने पर 55 साल के अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मौत की खबर सुनकर चिकित्सक मौके से फरार हो गया. पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना स्थानीय राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतक अधेड़ का शव कब्जे में लेकर राजाखेड़ा राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है, जिसका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

गलत इंजेक्शन लगाने से व्यक्ति की मौत

पुलिस के समक्ष दर्ज कराए गए मामले में मृतक के भाई नरेश सिंह ने बताया उसके भाई कलंदर सिंह को गुरुवार सुबह बुखार आया था. तेज बुखार होने पर पड़ोसी जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) के इरादत नगर थाना इलाके के चिकित्सक को उपचार के लिए बुलाया था. चिकित्सक ने भाई का घर पर ही उपचार कर इंजेक्शन लगाया था. लेकिन इंजेक्शन लगने के करीब पांच मिनट बाद ही भाई को रिएक्शन की शिकायत होने लगी, जिसकी जानकारी तुरंत चिकित्सक को दी गई. लेकिन चिकित्सक ने स्वस्थ होने का हवाला देकर मरीज पर कोई ध्यान नहीं दिया. कुछ दवाएं देकर चिकित्सक मौके से चला गया. लेकिन भाई की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ.

यह भी पढ़ेंःडूंगरपुर: निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान बच्ची की मौत, परिजनों ने गलत इंजेक्शन का लगाया आरोप

मरीज की ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर परिजन चिकित्सक के क्लीनिक इरादत नगर ले गए. लेकिन चिकित्सक ने दूसरी जगह दिखाने की बात कहकर लौटा दिया. उस दौरान मरीज की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी. परिजन मरीज को दूसरे चिकित्सक के पास ले गए. जहां चिकित्सक ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंःगलत इंजेक्शन से युवक की मौत के बाद पुलिस की छापेमारी, 45 से अधिक झोलाछाप डॉक्टर्स पकड़े

परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय राजाखेड़ा थाना पुलिस को दी. गुरुवार देर शाम पुलिस ने मृतक अधेड़ का शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है, जिसके के शव का शुक्रवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पीड़ित परिवार ने नामजद आरोपी चिकित्सक के खिलाफ पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी चिकित्सक को विभिन्न धाराओं में नामजद कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details