राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: 50 लाख की रिकवरी के लिए 55 ट्रांसफार्मर जब्त, 4 गांवों में हुई कार्रवाई - Seized 55 transformers

धौलपुर में सैपऊ सब-डिवीजन विद्युत विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. चार गांव के ग्रामीणों द्वारा करीब 50 लाख की रिकवरी जमा नहीं करने पर 50 से अधिक विद्युत ट्रांसफार्मरों को जप्त किया है. विद्युत विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया.

55 ट्रांसफार्मर जब्त  सैपऊ सब-डिवीजन विद्युत विभाग  बिजली चोरी  बिजली चोर  धौलपुर में लाइन की सप्लाई  Line supply in Dholpur  lightning Thief  Power theft  Action of Electricity Department  Seized 55 transformers  Sapau Sub-Division Electricity Department
विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Feb 12, 2021, 1:27 PM IST

धौलपुर.चार गांव के ग्रामीण अब अंधेरे में रहेंगे. विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को विद्युत निगम की बकाया राशि जमा करने के लिए पूर्व में नोटिस जारी किए थे. लेकिन विद्युत उपभोक्ताओं ने निगम की राशि को जमा नहीं कराया, जिसे लेकर विद्युत विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता श्री ओम बिश्नोई ने बताया राज्य सरकार के निर्देश में बिजली चोरी रोकने के साथ निगम की बकाया राशि जमा कराने के लिए बिशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया धौलपुर के प्रत्येक उपखंड इलाके के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विद्युत निगम की अलग-अलग टीम कार्रवाई कर रही है. बिजली चोरी एवं बकाया कारों से राशि जमा कराने के लिए निगम द्वारा धड़ाधड़ कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने बताया सैपऊ उपखंड इलाके के गांव निधेरा खुर्द, अजय पुरा, जागीर पुरा और पंछी पुरा में गुरुवार को विद्युत निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इन चार गांव के 350 से अधिक उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग से 50 लाख से अधिक रुपए बकाया चले आ रहे थे. अमुक उपभोक्ताओं पर घरेलू, कमर्शियल एवं कृषि के कनेक्शन थे.

यह भी पढ़ें:धौलपुर: संभागीय आयुक्त ने प्रशासनिक अधिकारियों की ली बैठक, निस्तारण के लिए दिए दिशा-निर्देश

उन्होंने बताया विद्युत निगम की राशि जमा कराने के लिए पूर्व में उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर अवगत कराया था. लेकिन विद्युत उपभोक्ताओं ने नोटिस जारी होने के बावजूद भी निगम की राशि को जमा नहीं कराया. ऐसे में गुरुवार को विद्युत निगम की टीम को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. 4 गांव में कार्रवाई करते हुए 55 विद्युत ट्रांसफार्मरों को जब्त किया है.

विद्युत विभाग की टीम ने सभी कनेक्शन को विच्छेद कर दिया है. उन्होंने बताया जब्तशुदा ट्रांसफार्मर को उपखंड मुख्यालय स्थित बिजलीघर के गोदाम में रखवाया है. उन्होंने बताया बकायेदारों के खिलाफ विद्युत विभाग का अभियान लगातार जारी रहेगा. विद्युत निगम की राशि जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कराई जाएगी. कार्रवाई के दौरान रूप सिंह यादव, मंगल सिंह, राणा, माखन सिंह, रवि एवं कुलदीप आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details