धौलपुर.जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को कोरोना के 54 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1,404 पर पहुंच गया है. धौलपुर में एक दिन में इतने पॉजिटिव मामले आने से पूरे चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. पिछले दो दिनों में लगातार कोविड-19 के केसों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. हालांकि कोरोना के 1,080 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. जिसके बाद उन्हें चिकित्सा विभाग की ओर से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी में वर्तमान में 304 एक्टिव केस का उपचार लगातार जारी है. गौरतलब है कि जिले में फिर एक बार कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. कोविड-19 केसों में इजाफा होने से जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय समेत मनिया कस्बा और अन्य इलाकों में कर्फ्यू घोषित किया है. कर्फ्यू की पालना के लिए जिला प्रशासन की ओर से भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है.
पुलिस की अलग-अलग टीम गठित कर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए इलाकों में तैनात की गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल ने बताया कि चिकित्सा विभाग ने कुल 38 हजार 95 लोगों के कोविड-19 सैंपल कराए गए हैं. चिकित्सा विभाग के सराहनीय प्रयासों की बदौलत 1,080 मरीजों को रिकवर किया जा चुका है. मौजूदा वक्त में 304 एक्टिव केसों का उपचार किया जा रहा है.