धौलपुर.शादी समारोह के लिए बनाए गए निगरानी दल ने सूचना के आधार पर जिला कलेक्टर के संज्ञान में शादी के लगन टीका कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं होने की सूचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उपखंड अधिकारी धौलपुर भारती भारद्वाज और तहसीलदार भगवत शरण त्यागी को निर्देशित कर टीम गठित की. उन्होंने बताया, ग्राम सरानी में अनुराग पुत्र केदार सिंह जाति जाट निवासी सरानी के घर 20 मई को लगन टीका था.
बता दें, वहां निगरानी दल के वहां पहुंचने पर 250 आदमी से ज्यादा का भोजन तैयार किया गया था. धौलपुर तहसील के निगरानी दल ने उसकी जानकारी की और तत्काल कोर ग्रुप कमेटी के सदस्य व पुलिस बल की सहायता से कार्रवाई की. जिला प्रशासन ने सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना के लिए पहले से ही टीम गठित कर सख्ती बरती जाने एवं कार्रवाई के निर्देश दिए है.