राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से 50 साल की महिला की हो गई मौत - धौलपुर न्यूज

धौलपुर में सोमवार सुबह एक महिला की ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से मौत हो गई. महिला अल सुबह कचरा फेंकने गई थी. तब ही पैर फिसलने से वो ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया है.

धौलपुर न्यूज, dholpur news

By

Published : Oct 14, 2019, 2:21 PM IST

धौलपुर.शहर में एक 50 वर्षीय महिला की ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह 5 बजे की है, जब 50 वर्षीय महिला घर से कचरा फेंकने निकली थी. तभी वह ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे को देख कॉलोनी वासियों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया.

ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से 50 वर्षीय महिला की हो गई मौत

कोतवाली थाने के हैड कांस्टेबल जितेन सिंह ने बताया कि शहर की मधुबन कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय महिला कुसुम शर्मा घर के बाहर ट्रांसफार्मर के पास कचरा डालने गई थी. लेकिन, कचरा फेंकते समय महिला का संतुलन बिगड़ने से अचानक वह ट्रांसफार्मर से टकरा गई. बिजली ट्रांसफार्मर से टकराते ही महिला करंट की चपेट में आ गई. इसी दौरान आस-पास मौजूद लोग महिला को बचाने के लिए दौड़े लेकिन, करंट प्रवाह होने पर महिला को बचाया नहीं जा सका.

यह भी पढ़ें- झालावाड़: हल्दीघाटी के इतिहास पर हुई संगोष्ठी, VHP के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे मुख्य वक्ता

वहीं कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को ट्रांसफार्मर से दूर किया. लेकिन, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. पुलिस ने मृतका के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने हादसे में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details