धौलपुर. सैपऊ थाना इलाके के गांव आरी का पुरा में बुधवार को घर के सामने खेलते हुए सड़क पर पहुंचे 5 साल के मासूम को तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक 5 वर्षीय नितिन पुत्र उदयवीर निवासी आरी का पुरा बुधवार दोपहर को घर के सामने खेल रहा था. खेलते-खेलते बच्चा सड़क पर पहुंच गया. इसी दौरान नुनहेरा गांव की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने मासूम को चपेट में ले लिया. दुर्घटना में बच्चे की मौके पर ही चीख निकल गई. उधर दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया.