धौलपुर. सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव बरौली में मंगलवार देर शाम अचानक मौसम बिगड़ने लगा. इस दौरान कुएं से पानी भरकर लौट रही महिलाओं के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई. हादसे में पांच महिलाएं झुलस गईं. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. पांचों महिलाओं को सरमथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया, लेकिन 3 महिलाओं की गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया है.
ये हुईं हादसे का शिकार : थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव बरौली में करीब 6 महिलाएं कुएं पर पानी भरने गई थी, वापस लौटते समय उनपर आकाशीय बिजली गिर गई. हादसे में 45 वर्षीय रामदुलारी पत्नी गुमान सिंह मीणा, 28 वर्षीय राजकुमारी पत्नी रामकेश मीणा, 25 वर्षीय नीतू पत्नी ओमप्रकाश मीणा, 22 वर्षीय रवीना पत्नी कन्हैया लाल मीणा और 40 वर्षीय कमलेश पत्नी बहादुर मीणा झुलस गई.