धौलपुर. पुलिस ने 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश नीतू गुर्जर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस के कार्यवाहक थानाधिकारी गजानंद चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन सैंपऊ रोड़ पर घेराबंदी कर आरोपी नीतू गुर्जर (Neetu Gurjar arrested in Dholpur district) (34) निवासी सैंपऊ रोड़ थाना बाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था.
पुलिस के अनुसार नीतू गुर्जर ने रामबाबू कुशवाह पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई थी, लेकिन बच गया. रामबाबू ने नीतू के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज कराया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी नीतू को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया.