धौलपुर. कैला देवी माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार धौलपुर-करौली राजमार्ग पर बेकाबू होकर तेज रफ्तार में पलट गई. जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार देकर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक बाड़ी निवासी अमित पुत्र जगमोहन, अंकित पुत्र जगमोहन, अमिता पत्नी अंकित और अंकित की 12 वर्षीय पुत्री तमन्ना एवं 8 वर्षीय पुत्र केशव घायल हो गए. परिवार के सभी सदस्य कैला देवी दर्शन करने के लिए गए थे. लौटते समय एनएच 11 पर कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे खाई में पलट गई. सड़क हादसे में 5 जने घायल हो गए.