राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर जारी, बाड़ी चिकित्सालय में 5 लोगों की मौत - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या के साथ-साथ मरीजों की मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. कोरोना के साथ श्वास और अस्थमा जैसी बीमारियों की वजह से भी मौतें हो रही हैं. बाड़ी चिकित्सालय में बीते सोमवार की देर रात से मंगलवार सुबह तक 5 अधेड़ लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने अस्पताल जाकर जानकारी ली और परिजनों को ढांढस बंधाया.

corona death in Bari, corona in dholpur
बाड़ी चिकित्सालय में 5 लोगों की मौत

By

Published : Apr 28, 2021, 7:06 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में देश भर में संक्रमित मरीजों के साथ-साथ मृत्यु दर का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. धौलपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार के करीब पहुंच गई है. जिले में प्रतिदिन 100 से अधिक मरीज कोरोना संक्रमित आ रहे हैं. जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ-साथ अस्थमा, श्वास की परेशानी से ग्रसित व अन्य किसी बीमारी से ग्रसित मरीज मृत्यु दर को बढ़ा रहे हैं.

बाड़ी चिकित्सालय में 5 लोगों की मौत

बाड़ी उपखंड पर बीते सोमवार की देर रात से मंगलवार सुबह तक 5 अधेड़ लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक किला बाड़ी निवासी 88 वर्षीय पूरण सिंह पुत्र अतर सिंह जाट का रात करीब 9 बजे निधन हो गया. जो राजस्थान पुलिस में एमटी के पद से सन 1993 में सेवानिवृत्त हुए थे. वह पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थे. वहीं शेष चार अधेड़ लोगों की बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. जिसमें एक व्यक्ति चिकित्सालय के कोविड वार्ड में और तीन व्यक्ति चिकित्सालय के जनरल वार्ड में भर्ती थे. जिसमें एक महिला भी शामिल है. सूचना पर चिकित्सालय पहुंचे क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने जानकारी ली और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया.

पढ़ें-Viral Video: बीकानेर में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों की मौत का क्या है सच ?

जोशी पाड़ा निवासी 58 वर्षीय मूलचंद पुत्र वेदी सैन को 25 अप्रैल को शाम को परिजनों ने सामान्य चिकित्सालय के कोविड वार्ड में भर्ती कराया था. जिसने 26 अप्रैल की देर शाम उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं सामान्य चिकित्सालय के जनरल वार्ड में भर्ती श्वास रोग से पीड़ित 55 वर्षीय गंगा प्रसाद पुत्र भगवंत कोली की मौत उपचार के दौरान हो गई. 62 वर्षीय राजवती पत्नी मोहन सिंह कुशवाह को बुखार और श्वास की बीमारी के चलते परिजनों ने चिकित्सालय के जनरल वार्ड में भर्ती कराया था, जिसने मंगलवार सुबह करीब 6 बजे दम तोड़ दिया. मलक पाड़ा निवासी 70 वर्षीय विनोद पुत्र केदारनाथ वैश्य को 23 अप्रैल को श्वास की बीमारी के चलते जनरल वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन अचानक ब्रेन हेमरेज होने से मंगलवार की सुबह मृत्यु हो गई.

चिकित्सालय में अचानक हुई एक के बाद एक मौत से चिकित्सालय में मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने चिकित्सालय में मौजूद स्टाफ से जानकारी ली और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया. मौजूदा वक्त में अस्पताल के कोविड वार्ड में 6 मरीजों की गंभीर स्थिति बनी हुई है और चिकित्सालय में रात्रिकालीन ड्यूटी पर मात्र एक चिकित्सक लगा हुआ है. जिस पर एसएनसीयू वार्ड, जनरल वार्ड, महिला वार्ड, बच्चा वार्ड सहित दुर्घटना में आने वाले घायल मरीजों का उपचार कराने का भार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details