धौलपुर. एनएच 123 पर रविवार दोपहर कुम्हेरी गांव के पास एक चार पहिया वाहन ने सवारियों से भरे टेंपो में टक्कर मार दी. दुर्घटना में तीन महिलाएं समेत पांच लोग (5 injured in Dholpur accident) घायल हो गए. इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई. इन्हें एंबुलेंस की मदद से ग्रामीणों ने जिला अस्पताल (four wheeler and three wheeler collision) में भर्ती कराया है. दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक रविवार को सवारियों से भरा टेंपो सैंपऊ कस्बे से सवारी भरकर धौलपुर के लिए रवाना हुआ था. टेंपो चालक जैसे ही एनएच 123 पर कुम्हेरी गांव के नजदीक पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक चार पहिया वाहन ने टेंपों में टक्कर मार दी. दुर्घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुट गए. इन्होंने पुलिस को सूचित कर सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है.