धौलपुर. जिले के बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव निजामपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया गया. इसके बाद सभी की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव निजामपुर में सोनेराम और उसके पड़ोसी जामवंत सिंह के बीच खेत की मेड़ को लेकर पुराना विवाद चला रहा था. पुराने विवाद को लेकर पहले भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो चुके हैं. पीड़ित सोने राम पुत्र सुखाराम ने बताया कि शुक्रवार को उसके परिजन खेतों पर काम कर रहे थे. इसी दौरान आरोपी जामवंत सिंह पुत्र फूल सिंह पक्ष के 1 दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडे लेकर उनके खेत पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने गाली गलौच शुरू कर दिया.