धौलपुर. जिले में अवैध गांजे की तस्करी पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने 5 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से 505 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. आरोपी तरबूजों की आड़ में अवैध गांजा ले जा रहे थे. पुलिस ने एक पिकअप और तस्करों को एस्कार्ट कर रही एक कार को भी जब्त किया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रथम कैलाश बिश्नोई के निर्देश पर धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार चौधरी के निर्देशन में बाड़ी सर्किल ऑफिसर मनीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में सर्किल के पुलिस थानों व डीएसटी पुलिस टीम के साथ सीआईयू टीम ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने 5 तस्करों के कब्जे से 505 किलोग्राम गांजा और एक पिकअप गाड़ी के साथ एस्कार्ट कर रही होंडा सिटी कार को भी जब्त किया है.
पढ़ें:नागौर पुलिस ने 1.70 करोड़ रुपए के अवैध गांजे से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध गांजा लेकर जा रहे हैं. जिस पर एसपी ने करौली धौलपुर एनएच 11b स्थित बाड़ी सदर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बिजौली सहित बाड़ी बाइपास और बसेड़ी रोड़ के साथ सरमथुरा रोड़ पर नाकाबंदी की. तभी धौलपुर की तरफ से एक पिकअप गाड़ी करौली-धौलपुर एनएच 11b स्थित बाड़ी सदर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बिजौली की तरफ आती हुई दिखाई दी.
पढ़ें:Illegal hemp cultivation: 5 खेतों में उगाए गांजे के 749 पौधे जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
नाकाबंदी कर रही पुलिस ने पिकअप को रुकवा कर चेक किया, तो गाड़ी में तरबूज भरे हुई थे. जिन्हें हटाकर देखा, तो उसमें तरबूजों के नीचे तरबूजनुमा बंडल पैक किए हुए मिले. जिनमें से एक तरबूजनुमा बंडल को खोलकर चेक किया, तो उसमें अवैध गांजा भरा हुआ था. गाड़ी में इस तरह के 101 बंडल थे. जिनमें कुल 505 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा था. पुलिस इसे जब्त किया गया है. साथ ही पिकअप को एस्कॉर्ट कर रही होंडा सिटी कार को भी जब्त किया गया है.