राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने रविवार को जुए के अड्डे पर कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया (5 gamblers arrested with cash in Dholpur) है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने के उपकरण सहित 81,060 रुपये की जुआ राशि भी बरामद की है.
Gamblers Arrested in Dholpur : जुआ खेलते 5 लोग गिरफ्तार...81,060 रुपये बरामद - 5 gamblers arrested with cash in Dholpur
धौलपुर जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने रविवार को जुआ खेलते 5 लोगों को गिरफ्तार किया (5 gamblers arrested in Dholpur) है. पुलिस ने इनके पास से जुआ खेलने के उपकरणों सहित 81,060 रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस ने ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर की.
राजाखेड़ा थानाधिकारी अजय सिंह मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के निर्देशन और सीओ मनियां दीपक कुमार खंडेलवाल के सुपरवीजन में लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत की जा रही कार्रवाई के दौरान रविवार को मुखबिर की सूचना पर उपखंड के गांव देवदास का पुरा में हीरा सिंह की ठार के पास एक जुए के अड्डे पर दबिश दी गई. जहां से पुलिस ने जुआ खेलते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में लीलाधर, धर्म वीर, बहादुर, सनी और रामबाबू को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 81,060 रुपये की जुआ राशि और जुआ खेलने के उपकरण बरामद किए हैं.
पढ़ें:जुआ में पत्नी हारा, फिर बीवी से ही मांगे दो लाख रुपये, नहीं मिले पैसे तो दिया तलाक