धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 45 साल की महिला की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर बाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली.
घटना की जानकारी देते हुए मृतका के पति रामेश्वर जाट ने बताया कि उसकी पत्नी सुनीता खेतों से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी और चारा लेकर आने पर घर पर बनाएं गए खाने को खाया था. लेकिन खाना खाने के करीब एक-दो घंटे बाद उसके सिर में दर्द होने लगा और कुछ देर बाद उसे दो-तीन उल्टियां हो गई. जिसके बाद वह अपनी पत्नी को गांव के ही एक प्राइवेट चिकित्सक के दिखाने ले गया. जिसने वहां पर उसकी पत्नी को उल्टियां बंद करने के लिए 2-3 बोतलें चढ़ा दी, लेकिन उसकी पत्नी की तबीयत में सुधार ना होने पर चिकित्सक ने हाथ खड़े कर दिए.