धौलपुर.जिले में कोरोना वायरस अब विस्फोटक रूप ले रहा है. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोरोना रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिले में रविवार को 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों का संख्या बढ़कर 152 हो गई है.
बता दें कि, पॉजिटिव पाए गए मरीजों में बाड़ी राजकीय चिकित्सालय का 1 चिकित्सक और धौलपुर के 3 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. उसके अलावा शहर की जैन कॉलोनी में एक कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले 20 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं सरमथुरा कस्बे के 6 सब्जी विक्रेता कोरोना रोगी पाए गए हैं. 7 केस प्रवासियों के हैं, जो महाराष्ट्र, दिल्ली और देश के अन्य शहरों से आए हैं. साथ ही जेल का एक कैदी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जो जेल प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है. इसके साथ ही रैंडल सैंपलिंग में धौलपुर शहर के 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह रविवार को कुल 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना रोगियों में 9 का उपचार जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में किया जा रहा है. शेष रोगियों का उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.
बता दें कि, आमजन के साथ अब कोरोना योद्धा भी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. बाड़ी राजकीय चिकित्सालय के एक चिकित्सक के साथ तीन चिकित्सा कर्मी संक्रमित पाए गए हैं. उसके अलावा धौलपुर पुलिस के 3 पुलिसकर्मी भी कोरोना रोगी मिले. जिससे चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.