बाड़ी (धौलपुर). जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से हाल ही में सांसद के चुनाव में कांग्रेस की टिकट देने के नाम पर 40 लाख रुपए ठग लिए गए. जिस पर पीड़ित महिला ममता अजर ने बाड़ी थाने में न्यायालय के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले की जांच कर रहे तत्कालीन अनुसंधान अधिकारी ने 2 लोगों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट पेश की. जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि दूसरे आरोपी को फरार बताया गया.
मामले में न्यायालय में चल रही सुनवाई के दौरान पिछली तारीख को पीड़िता ने 173 (3) में प्रार्थना पत्र दायर किया. जिस प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने न्यायालय को बताया कि पुलिस अनुसंधान में पंजाब के बड़े नेता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी से कोई पूछताछ नहीं की. जबकि पुलिस को दिए गए ऑडियो, वीडियों क्लिप में राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी की भूमिका नजर आ रही है. पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर बाड़ी थाना पुलिस को न्यायालय ने मामले में पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी से पूछताछ कर उनकी भूमिका की जांच करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ेंः धौलपुर: मवेशी चराने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत