राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः लूट की बना रहे थे योजना, पुलिस ने 8 हजार के इनामी सहित 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

धौलपुर की कंचनपुर थाना पुलिस ने लूट और डकैती की योजना बनाते हुए 8 हजार के इनामी सहित 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस पकड़े गए चारों बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के अवैध देसी कट्टा के साथ 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

4 बदमाश गिरफ्तार, 4 crooks arrested

By

Published : Nov 4, 2019, 7:45 PM IST

धौलपुर.जिले में बदमाशों, डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट और डकैती की योजना बनाते हुए 8 हजार के इनामी सहित 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पकड़े गए चारों बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के अवैध देसी कट्टा के साथ 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस इसके अलावा लाल मिर्च का पाउडर, लोहे का सरिए, टॉर्च और साइकिल की चैन को भी बरामद किया है. उधर, 2 आरोपी पुलिस की टीम को देखकर भागने में कामयाब रहे.

पुलिस ने 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी बालकृष्ण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में जिले भर में बदमाशों, डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कंचनपुर थाना पुलिस कोन मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गुर्जरपुरा गांव के पास करीब 6 हथियारबंद बदमाश डकैती और राहगीरों से लूट की योजना बना रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

पढ़ें- राज्यपाल ने माना बैठक की अवधि में आए लंबे अंतराल से योजनाओं की नहीं हो पाई क्रियान्वित

बालकृष्ण ने बताया कि रविवार रात रात पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 8 हजार के इनामी बदमाश प्रेम सिंह (40) पुत्र प्रीतम सिंह निवासी पीतम का अड्डा लालोनी, निरंजन (30) पुत्र सूखे दार निवासी सूखे का पुरा, नीरज (21) पुत्र गब्बर सिंह निवासी दौलतिया का अड्डा, रामबरन (35) पुत्र दौलतिया निवासी दौलतिया का अड्डा को दबोच लिया. वहीं, उसके अलावा श्री के सुपुत्र रामबरन निवासी अंबर खान नगला और देश राजपूती निवासी लालोनी अंधेरे के कारण भागने में सफल रहे. उधर, पकड़े गए चारों बदमाशों में प्रेम सिंह मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के देवगढ़ थाने से 8 हजार का इनामी घोषित किया हुआ है.

जानकारी के अनुसार चारों बदमाशों को हिरासत में लेकर पुलिस ने 315 बोर के कट्टा के साथ 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. उसके अलावा पुलिस ने एक बाइक बिना नंबर की, एक साइकिल की चैन, लोहे की सरिया, टॉर्च, लोहे की चैन, डंडा, एंड्राइड मोबाइल, एक प्लास, एक हथौड़ा और लाल मिर्च का पाउडर भारी मात्रा में बरामद किया है. बता दें कि सभी बदमाश बाड़ी सैपऊ मार्ग पर राहगीरों से लूट की योजना बना रहे थे. लेकिन, चारों बदमाशों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया गया. वहीं, चारों बदमाश हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म एक्ट, लूट और नकबजनी आदि संगीन मामलों में वांछित चल रहे थे. पुलिस चारों बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details