बाड़ी (धौलपुर).राज्य सरकार ने राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बाड़ी नगर पालिका में एक महिला सहित चार लोगों को पार्षद मनोनीत किया है. नगर पालिका के सभाकक्ष में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शनिवार को मनोनीत किए गए चार पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
मनोनीत पार्षद बृज मोहन गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार ने जो विश्वास उन पर जता नगर पालिका क्षेत्र में मनोनीत कर पार्षद बनाया है, उस विश्वास पर वह पूरी तरह खरे उतरेंगे और सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान को पूरी तरह साकार कर राज्य सरकार के विश्वास को सच साबित करके दिखाएंगे. वहीं मनोनीत पार्षद रामस्वरूप जाटव ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में जिन गली मोहल्लों में आए दिन फॉल्ट होने से आमजन को जो परेशानी हो रही है. उसके लिए विद्युत के ढीले पड़े तारों को दुरुस्त कराने और नगर को साफ स्वच्छ बनाने में वह पूरा सहयोग करेंगे.