राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़ी अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती 4 मरीजों ने तोड़ा दम - बाड़ी में कोरोना से मौत

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बाड़ी अस्पताल के कोविड वार्ड में उपचार करवा रहे 4 लोगों की गुरुवार को मौत हो गई, जिसमें 3 महिलाएं शामिल हैं. सभी संक्रमितों की सांस लेने में तकलीफ के बढ़ने के बाद मौत हुई है.

corona in Bari, corona death in Bari
बाड़ी अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती 4 मरीजों ने तोड़ा दम

By

Published : Apr 30, 2021, 8:05 AM IST

बाड़ी (धौलपुर).कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी डरावनी और जानलेवा हो रही है. कोरोना से संक्रमित मरीजों में अधिकांश सांस की परेशानी आ रही है. धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय के कोरोना वार्ड में भर्ती उपचार करवा रहे 4 संक्रमित जनों ने सांस की तकलीफ बढ़ने के बाद दम तोड़ दिया. जिसमें से तीन महिलाएं हैं.

बाड़ी अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती 4 मरीजों ने तोड़ा दम

वहीं सूचना पर बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के साथ व्यापार मंडल के गोपाल गोयल गुदरिया ने चिकित्सालय पहुंच व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही मरीजों की मौत पर दुःख प्रकट किया है.

पढ़ें-जन अनुशासन पखवाड़ा की सख्ती के बाद भी कैमरे की दुकान में 35 लाख की चोरी

जानकारी के अनुसार सामान्य चिकित्सालय के कोरोना वार्ड में भर्ती पुष्पा देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल निवासी गुमट, वर्फी देवी पत्नी मुंशी लाल जाटव निवासी सरमथुरा, पूनम पत्नी देवेन्द्र सोनी निवासी मलक पाड़ा के साथ रमेश चंद पुत्र प्रभुलाल निवासी बसेड़ी ने बीते 24 घंटे में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. 4 मरीजों की मौत होने के बाद सामान्य चिकित्सालय प्रशासन ने शवों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पॉलिथीन में पैक करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया है. साथ ही चिकित्सालय प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को दाह संस्कार करने के लिए दो-दो पीपीई किट भी उपलब्ध कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details