धौलपुर. प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान धौलपुर सहित देशभर के कोचिंग करने वाले हजारों के छात्र-छात्राएं कोटा में फसे हुए हैं. जिन्हें प्रदेश सरकार के निर्देश पर उनके शहर भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. जिसके तहत सोमवार को 36 छात्र-छात्राएं बसों से सकुशल धौलपुर आ गए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने सभी छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग और मेडिकल परीक्षण कराकर घर भेज दिया है.
चिकित्साकर्मी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, सोमवार को कोटा से 36 छात्र-छात्राओं को बसें धौलपुर लेकर आई हैं. जहां जिला मुख्यालय के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड पर स्वास्थय विभाग की टीम ने सभी छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग और दूसरी आवश्यक कार्रवाई कर उनको घर भेज दिया है. साथ ही उन्हें घरों में ही रहने की सख्त हिदायत भी दी है.