राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः कोटा में फंसे 36 छात्र लौटे अपने घर, चेहरे पर दिखी खुशी की लहर

लॉकडाउन के दौरान कोटा में फंसे धौलपुर के 36 छात्र-छात्राएं सोमवार को बसों से सकुशल धौलपुर आ गए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने सभी छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग और मेडिकल परीक्षण कराकर घर भेज दिया है. अपने घर पहुंचने पर सभी छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर की है.

धौलपुर न्यूज, धौलपुर के छात्र कोटा से लौटे, effect of lock down in kota, कोटा में लॉकडाउन का असर, dholpur news,
कोटा में फसे 36 छात्रों लौटे अपने घर

By

Published : Apr 27, 2020, 11:53 AM IST

धौलपुर. प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान धौलपुर सहित देशभर के कोचिंग करने वाले हजारों के छात्र-छात्राएं कोटा में फसे हुए हैं. जिन्हें प्रदेश सरकार के निर्देश पर उनके शहर भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. जिसके तहत सोमवार को 36 छात्र-छात्राएं बसों से सकुशल धौलपुर आ गए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने सभी छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग और मेडिकल परीक्षण कराकर घर भेज दिया है.

कोटा में फंसे 36 छात्र लौटे अपने घर

चिकित्साकर्मी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि, सोमवार को कोटा से 36 छात्र-छात्राओं को बसें धौलपुर लेकर आई हैं. जहां जिला मुख्यालय के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड पर स्वास्थय विभाग की टीम ने सभी छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग और दूसरी आवश्यक कार्रवाई कर उनको घर भेज दिया है. साथ ही उन्हें घरों में ही रहने की सख्त हिदायत भी दी है.

पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के बिगड़े बोल...कहा- इस समय राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते तो आपकी और हमारी तस्वीर दीवार पर टंगी होती

वहीं, धौलपुर लौटने पर सभी छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि, लॉकडाउन के कारण उनका घरों से बाहर निकलना बंद हो गया था. जिससे उनको डिप्रेशन जैसी स्थिति बनती जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details