धौलपुर. जिले के सैंपऊ कस्बे में गुरुवार को रेडीमेड एवं कॉस्मेटिक के शोरूम पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 35 से 40 लोगों को शोरूम के अंदर से हिरासत में लिया है. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से कस्बे के बाजार में खलबली मच गई. शोरूम के अंदर महिला एवं पुरुषों की भीड़ होने की पुलिस को शिकायत मिली थी.
शिकायत पर पुलिस शोरूम पहुंच गई. लेकिन शोरूम के आगे की शटर और पीछे के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा हुआ था और अंदर ग्राहकों की भीड़ खरीदारी में मशगूल थी. इसी दौरान पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह शोरूम पर जा धमके. उन्होंने शोरूम मालिक को बुलाकर शटर पर लगे ताले को खोलने को कहा तो शोरूम मालिक ने अंदर किसी के नहीं होने और शोरूम के बंद होने की बात कही. लेकिन पुलिस ने शोरूम मालिक की बातों पर यकीन नहीं करते हुए शोरूम के आगे के शटर और पिछले दरवाजे पर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए.
पुलिसकर्मियों के शोरूम के गेट पर तैनात होते ही अंदर खरीदारी कर रहे महिला एवं पुरुषों में खलबली मच गई. करीब 1 घंटे तक शोरूम के शटर के आगे और पिछले गेट पर पुलिस बैठी रही. दोबारा से पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह और थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल शोरूम खुलवाने के लिए जद्दोजहद करते रहे. शोरूम मालिक रामखिलाड़ी कुशवाह ने शोरूम की देखरेख कर रहे सेल्समैन को फोन करके शोरूम का पिछला गेट खुलवाया. जिसमें से बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुषों की भीड़ बाहर निकल कर आई.