धौलपुर. बाड़ी उपखंड के रामसागर बांध के किनारे सहेड़ी गांव में बीती रात पैंथर ने पशुबाड़े में हमला कर दिया. पैंथर ने पशुबाड़े में बंधी भेड़ और बकरियों का शिकार किया. घटना में 16 भेड़ और 18 बकरियों को मार दिया गया. वहीं 17 भेड़-बकरी घायल हुई हैं. सुबह पशुपालक को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो होश उड़ गए. घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया है. पैंथरों के पद चिन्ह खंगाल कर जांच शुरू कर दी है.
घटना को लेकर पशुपालक मुंशी बघेल ने बताया कि उसके पशुबाड़े में करीब 50 से अधिक भेड़-बकरियां बंधी हुई थी. बीती रात पैंथर ने पशुबाड़े में हमला बोल दिया. पैंथर ने 16 भेड़ और 18 बकरियों का शिकार किया है. हमले में घायल 17 भेड़ एवं बकरियों में से 8 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. वन अधिकारी किशोर गुप्ता ने बताया कि मामला घड़ियाल क्षेत्र का है. उन्होंने बताया वन विभाग की टीम को मौके पर भेज कर हालातों का जायजा लिया गया है. करीब 34 भेड़-बकरियों की हमले में मौत हुई है. वन विभाग की टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पैंथर के पद चिन्ह खंगाल कर तलाश की जा रही है.