धौलपुर. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बीती रात गौ तस्करों का पीछा कर सदर एवं मनिया थाना पुलिस की मदद से 31 गोवंश को आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मनिया कस्बे से मुक्त कराया. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर एक गौ तस्कर को भी गिरफ्तार किया (Cow smuggler arrested in Dholpur) है.
बजरंग दल के पदाधिकारी राम शर्मा ने बताया कि बीती रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी बाड़ी क्षेत्र के गांव अलहपुरा से कंटेनर गाड़ी में गोवंश ठूंस-ठूंस कर भरे जा रहे हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा है. सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता लामबंद होकर मौके पर पहुंच गए. लेकिन कार्यकर्ताओं को देख गौ तस्कर गाड़ी को लेकर फरार हो गए. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धौलपुर सदर एवं मनिया थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया. कार्यकर्ता गौ तस्करों की गाड़ी का पीछा करते रहे. आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मनिया कस्बे से पूर्व पुलिस ने नाकाबंदी कर कंटेनर को रोक लिया. गाड़ी में 31 गोवंश ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे. जिनमें 28 नंदी एवं तीन गाय हैं.