धौलपुर. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्याये लगातार बढ़ती जा रही हैं, वहीं धौलपुर जिले में शनिवार को 30 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से टोटल आंकड़ा 605 हो गया है. पिछले 2 हफ्ते से लगातार कोविड-19 केसों में इजाफा होने से चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को राहतभरी खबर यह रही कि जिले में 51 कोरोना रोगियों को चिकित्सा विभाग ने रिकवर किया गया हैं.
बता दें कि पहले भी चिकित्सा विभाग ने कोरोना मरीजों को स्वस्थ कर घर भेज दिया है. वहीं जिले में शनिवार तक 232 केसों को रिकवर कर डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में शनिवार तक 605 केस कोरोना के नए केस मिले हैं. जिनमें से 22 कोरोना रोगियों का उपचार जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में किया जा रहा है, शेष केसो का उपचार जिला अस्पताल समेत बाड़ी राजकीय चिकित्सालय, सरमथुरा राजकीय चिकित्सालय, राजाखेड़ा राजकीय चिकित्सालय व बसेड़ी राजकीय चिकित्सालय में किया जा रहा है.