धौलपुर. जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के बसई नवाब कस्बे में कुछ लोगों ने एक राय होकर दो सगे भाइयों पर जमीनी मामले को लेकर हमला कर दिया. आरोपियों ने लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी. हमले के दौरान बीच-बचाव करने आए एक व्यक्ति की भी लाठी डंडा से जमकर मारपीट कर दी. तीनों घायलों को बसई नवाब सीएससी पर भर्ती कराया. जहां से तीनों घायलों को धौलपुर चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. जहां तीनों घायलों का उपचार किया जा रहा है.
घायल चंद्रभान ने बताया कि वह और उसका भाई भीमसेन अपने घर पर बैठे हुए थे. इसी दौरान उसके भाई भीमसेन के फोन पर किसी व्यक्ति का फोन आया और उसे घर से बाहर बुलाया. जिस पर वह बाहर घर के नजदीक स्थित गैंगसा पर पहुंचा. गैंगस आई नोट पर पहले से ही मौजूद 1 दर्जन से अधिक लोग खड़े थे. जिन्होंने बिना पूछे बताए मेरे भाई भीमसेन से जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित के साथ पिटाई की सूचना मिलने पर मैं भी वहां पहुंच गया. आरोपियों ने उसके बाद हम दोनों भाइयों पर लाठी-डंडों से हमले शुरू कर दिए. इसी दौरान वहां मौजूद महेश नाम के एक व्यक्ति ने बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसको भी निशाना बनाते हुए हमला कर दिया.