राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: जमीनी विवाद के चलते मारपीट, 3 लोग घायल - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

धौलपुर के कौलारी थाना इलाके में जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने दो सगे भाइयों के साथ मारपीट कर दी. मारपीट में दो सगे भाई और बीच बचाव करने आया व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए धौलपुर चिकित्सालय रेफर किया गया है.

case of assault in Dhaulpur, assault due to ground dispute
जमीनी विवाद के चलते मारपीट

By

Published : Jan 23, 2021, 10:49 PM IST

धौलपुर. जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के बसई नवाब कस्बे में कुछ लोगों ने एक राय होकर दो सगे भाइयों पर जमीनी मामले को लेकर हमला कर दिया. आरोपियों ने लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी. हमले के दौरान बीच-बचाव करने आए एक व्यक्ति की भी लाठी डंडा से जमकर मारपीट कर दी. तीनों घायलों को बसई नवाब सीएससी पर भर्ती कराया. जहां से तीनों घायलों को धौलपुर चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. जहां तीनों घायलों का उपचार किया जा रहा है.

जमीनी विवाद के चलते मारपीट

घायल चंद्रभान ने बताया कि वह और उसका भाई भीमसेन अपने घर पर बैठे हुए थे. इसी दौरान उसके भाई भीमसेन के फोन पर किसी व्यक्ति का फोन आया और उसे घर से बाहर बुलाया. जिस पर वह बाहर घर के नजदीक स्थित गैंगसा पर पहुंचा. गैंगस आई नोट पर पहले से ही मौजूद 1 दर्जन से अधिक लोग खड़े थे. जिन्होंने बिना पूछे बताए मेरे भाई भीमसेन से जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित के साथ पिटाई की सूचना मिलने पर मैं भी वहां पहुंच गया. आरोपियों ने उसके बाद हम दोनों भाइयों पर लाठी-डंडों से हमले शुरू कर दिए. इसी दौरान वहां मौजूद महेश नाम के एक व्यक्ति ने बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसको भी निशाना बनाते हुए हमला कर दिया.

पढ़ें-भरतपुर: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फायरिंग में एक महिला सहित 3 लोग घायल

हमले में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें परिजनों ने स्थानीय बसई नवाब राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, लेकिन घायलों के ज्यादा चोट होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. उधर मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है. जिसे लेकर आरोपियों ने हमला किया है. जिला अस्पताल में तीनों घायलों का उपचार किया जा रहा है. पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ कौलारी थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details