धौलपुर.जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं. जिनके परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराए जाएंगे. घायलों में से दो की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हेंने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, पहला सड़क हादसा दिहोली थाना क्षेत्र के इंद्रावल्ली मोड़ पर हुआ. जहां दो बाइकों की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 45 साल के प्रमोद पुत्र शिवचरण निवासी राजाखेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई और 35 साल के रामनिवास पुत्र गरीबा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. साथ ही 28 साल का अमरजीत पुत्र सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके उपचार के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है.